Followers

शनिवार, 14 मई 2022

संस्कृत-परिचयः

 


प्रश्न 9. वर्ण  संयोजन किसे कहते हैं? उदाहरण सहित लिखिए।

उत्तर.  विभिन्न वर्णों को क्रम से जोड़कर शब्द बनाने की प्रक्रिया को वर्ण संयोजन या वर्ण संयोग कहते हैं।जैसे-

स्+अ+व्+इ+त्+आ = सविता 

न्+अ+य्+अ+न्+अं = नयनम्।

प्रश्न 10. वर्ण संयोजन (संयोग)कीजिए।

(i)  ग्+अ+ज्+अः = गजः

(ii)  र्+आ+व्+अ+ण्+अः = रावणः

(iii) छ्+आ+त्+र्+अः = छात्रः

(iv) श्+र्+अ+व्+अ+ण्+अः = श्रवणः

(v) ध्+ए+न्+उ = धेनु




4 टिप्‍पणियां:

अद्यतन-सूक्ति

  "सूर्यवत् उद्भासितुम् इच्छति चेत् तत् वत् तपेत् आद्यम्" अर्थात् (यदि आप) सूर्य के समान चमकना चाहते हैं तो सूर्य के समान तपना सीखिए।