Followers

बुधवार, 18 मई 2022

संस्कृत-परिचयः


 प्रश्न 11. वर्ण-वियोजन से क्या तात्पर्य है? उदाहरण देकर समझाइए।

उत्तर. जब किसी शब्द के वर्णों (अक्षरों) को अलग-अलग कर दिया जाए तो‌ वह वर्ण-वियोजन या वर्ण-विच्छेद कहलाता है। जैसे-
द्+ए+व्+अः = देवः
ग्+ई+त्+आ = गीता।

 प्रश्न 12. वर्ण -विच्छेद कीजिए-
(i) बलरामः = ब्+अ+ल्+अ+र्+आ+म्+अः
(ii)  शाटिका = श्+आ+ट्+इ+क्+आ
(iii) पुस्तकम् =प्+उ+स्+त्+अ+क्+अ+म्
(iv) आम्रम् = आ+म्+र्+अ+म्
(v) मृदुला = म्+ऋ+द्+उ+ल्+आ।

3 टिप्‍पणियां:

अद्यतन-सूक्ति

  "सूर्यवत् उद्भासितुम् इच्छति चेत् तत् वत् तपेत् आद्यम्" अर्थात् (यदि आप) सूर्य के समान चमकना चाहते हैं तो सूर्य के समान तपना सीखिए।